बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (14:04 IST)

महँगाई दर बढ़कर 0.26 फीसदी

महँगाई दर बढ़कर 0.26 फीसदी -
अनाज, अंडा और फल एवं सब्जियों जैसे खाद्यों की कीमतें बढ़ने से थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान आंशिक रूप से बढ़कर 0.26 फीसदी हो गई। इसके पिछले सप्ताह मुद्रास्फीति 0.18 फीसदी थी।

मुद्रास्फीति तीन दशक के निम्नतम स्तर पर है और इसमें अभी आरबीआई की सालाना मौद्रिक और ऋण नीति में केंद्रीय बैंक की नीतिगत ब्याज दरों की कटौती का असर शामिल नहीं है।

आरबीआई ने उत्पादकों और उपभोक्ताओं के लिए कर्ज और सस्ता करने के उपायों के तहत रेपो और रिवर्स रेपो दरों को 0.25-0. 25 फीसदी घटाकर इन्हें क्रमश: 4.75 और 3.25 फीसदी कर दिया है।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान चाय में पाँच फीसदी, बाजरे में तीन फीसदी, फल एवं सब्जियों में दो फीसदी और मटन एवं मक्के में एक-एक फीसदी कीमत बढ़ने के कारण प्राथमिक खाद्य पदार्थों की कीमतों के सूचकांक में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।