गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

जेट ने किराया घटाया, किंगफिशर भी घटाएगी

जेट ने किराया घटाया, किंगफिशर भी घटाएगी -
निजी विमान कंपनियों जेट एयरवेज और किंगफिशर ने एविएशन टरबाइन फुएल (एटीएफ) की कीमतों में कमी के बाद रविवार को हवाई किरायों में कमी किए जाने की घोषणा की।

जेट एयरवेज ने जहाँ कहा कि वह कल से किरायों में 15 से 40 प्रतिशत की कमी कर रही है, वहीं किंगफिशर एयरलाइन ने कहा कि वह एक जनवरी से अपने नेटवर्क में किरायों में कमी प्रभावी करेगी।

जेट एयरवेज प्रवक्ता ने कहा जेट एयरवेज कल से ज्यादातर घरेलू उड़ानों में 15 से 40 प्रतिशत किरायों में कमी कर रही है। प्रवक्ता ने रविवार रात कहा कि किरायों में कमी सभी घरेलू सेक्टरों में होगी।

इससे पहले दिन में किंगफिशर एयरलाइंस ने कहा कि वह एक जनवरी से किराया घटाएगी। कंपनी के अध्यक्ष विजय माल्या ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस नए साल की शुरुआत अपने नेटवर्क पर किरायों में कमी के साथ आक्रामक ढंग से करेगी। उन्होंने हालाँकि यह खुलासा नहीं किया है कि किराए में कितनी कमी की जाएगी।