शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Tomatoes, tomato, expensive kitchen budget,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 22 जून 2016 (16:00 IST)

टमाटर के लाल होने से बिगड़ा रसोई का बजट

टमाटर के लाल होने से बिगड़ा रसोई का बजट - Tomatoes, tomato, expensive kitchen budget,
नई दिल्ली। लोगों की थाली से दाल के दूर होने के बाद अब टमाटर की आसमान छू रही कीमत के कारण मेट्रो शहरों में लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। 
 
tamato
उद्योग एवं वाणिज्य संगठन एसोचैम ने आज जारी सर्वे रिपोर्ट में कहा कि 78 प्रतिशत परिवारों ने माना कि दाल के बाद टमाटर की कीमत के अचानक बढ़ने से उनके खर्च में खासी बढ़ोतरी हुई है।  
 
टमाटर के मँहगा होने के कारण एक महीने के भीतर उसके विकल्प के तौर पर टोमैटो पूरी और कैचअप की माँग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। 
 
रिपोर्ट में सरकार के हाल के पूर्वानुमान के हवाले से कहा गया है कि फसल वर्ष 2015-16 (जुलाई-जून) के दौरान देश में टमाटर का उत्पादन एक करोड़ 82 लाख 80 हजार टन होने की उम्मीद है जबकि इसके पिछले वर्ष में एक करोड़ 63 लाख 80 हजार टन टमाटर का उत्पादन हुआ था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना 50 रुपए और चाँदी 370 रुपए गिरी