गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Stock market index, BSE, Bombay Stock Exchange
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2017 (19:17 IST)

गिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार

गिरावट के बाद उबरा शेयर बाजार - Stock market index, BSE, Bombay Stock Exchange
मुंबई। एशियाई बाजारों के धराशायी होने के बावजूद घरेलू बाजार में रियल्टी, वित्त, सीडी और बैंकिंग समूह में आई तेजी के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 50.11 अंक चढ़कर 27,288 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.45 अंक की चढ़कर 8,412.80 अंक पर बंद हुआ। 
देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस द्वारा कारोबार लक्ष्य घटाने और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड्र ट्रंप की नीतियों को लेकर जारी अनिश्चितता से आईटी समूहों में सोमवार को भारी गिरावट रही लेकिन रियल्टी तथा बैंकिंग समूह में रही तेजी से शेयर बाजार को धराशाई होने से बचा लिया। 
 
सोमवार को जारी होने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिणाम को लेकर बनी सकारात्मक धारणा से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली। सेंसेक्स सोमवार को थोड़ी मजबूती में खुला। यह 0.29 अंक की तेजी के साथ 27,238.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 27,335.08 अंक के दिवस के उच्चतम और 27,172.68 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.18 फीसदी चढ़कर 27,288.17 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी लेकिन सोमवार को गिरावट में खुला। यह 9.40 अंक लुढ़ककर 8,390.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,426.70 अंक के दिवस के उच्चतम और 8,374.40 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ गत कारोबारी दिवस की तुलना में 0.15 फीसदी की तेजी लेकर 8,412.80 अंक पर बंद हुआ।
 
सोमवार को मझौली कंपनियों की अपेक्षा छोटी कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.27 प्रतिशत यानी 33.97 अंक चढ़कर 12,673.00 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.57 प्रतिशत यानी 72.24 अंक चढ़कर 12,762.09 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,954 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,545 में बढ़त रही जबकि 1,215 में गिरावट रही जबकि 194 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)