गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. share market
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 22 जून 2017 (17:08 IST)

मामूली बढ़त पर बंद हुए शेयर बाजार

मामूली बढ़त पर बंद हुए शेयर बाजार - share market
मुंबई। पूंजी बाजार नियामक सेबी द्वारा पूंजी निवेश के नियमों को लचीला बनाए जाने के कारण हुई जोरदार लिवाली के बल पर नए शिखर को छूने के बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त खोते हुए लगभग सपाट बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स जहां 7.10 अंक की मामूली बढ़त हासिल कर 31,290.74 अंक पर रहा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.60 अंक की गिरावट लेकर 9,630 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी बिकवाली का दबाव देखा गया जिससे बीएसई का मिडकैप 0.59 प्रतिशत लुढ़ककर 14,763.07 अंक पर और स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत उतरकर 15,609.49 अंक पर रहा।
 
बीएसई का सेंसेक्स 68 अंक की बढ़त लेकर 31,351.53 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह अब तक के रिकॉर्ड स्तर 31,522.80 अंक पर पहुंच गया। हालांकि भोजनावकाश के बाजार पर बिकवाली का दबाव शुरू हुआ और यह आखिर तक बना रहा जिससे सेंसेक्स तेजी खोते हुए 31,253.63 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। आखिर में यह पिछले दिवस के 31,283.64 अंक की तुलना में 0.02 प्रतिशत अर्थात 7.10 अंक की मामूली बढ़त हासिल कर 31,290.74 अंक पर रहा।
 
एनएसई का निफ्टी नौ अंक की बढ़त लेकर 9,642.65 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 9,678.85 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। मुनाफावसूली के कारण यह 9,617.75 अंक के सत्र के निचले स्तर तक लुढ़का। अंत में यह पिछले सत्र के 9,633.30 अंक की तुलना में 0.04 प्रतिशत अर्थात 3.60 अंक गिरकर 9,630 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,818 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,115 बढ़त में और 1,545 गिरावट में रहे जबकि 158 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट