गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. potato
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 26 अक्टूबर 2014 (13:59 IST)

आलू पर आयात शुल्क छूट चाहता है कृषि मंत्रालय

आलू पर आयात शुल्क छूट चाहता है कृषि मंत्रालय - potato
नई दिल्ली। कृषि मंत्रालय चाहता है कि आलू पर आयात शुल्क समाप्त किया जाए जिससे घरेलू स्तर पर इसकी आपूर्ति बढ़ाई जा सके और इसकी कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके।
 
आलू की कीमतों में हाल में काफी तेजी देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में आलू खुदरा बाजार में 35 से 40 रुपए व थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलो बिक रहा है।
 
सरकार ने पिछले सप्ताह नैफेड व स्माल फॉर्मर्स एग्री बिजनेस कंसोर्टियम (एसएफएसी) को आगामी महीनों में आलू का आयात बढ़ाने का निर्देश दिया है जिससे घरेलू स्तर पर इसकी आपूर्ति बढ़ाई जा सके। लेकिन दोनों संगठनों का कहना है कि 30 प्रतिशत के ऊंचे आयात शुल्क पर आलू का आयात व्यावहारिक नहीं होगा।
 
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय के साथ यह मामला उठाया गया है। हमने आलू का आयात बढ़ाने के लिए आयात शुल्क पूरी तरह समाप्त करने का सुझाव दिया है। अधिकारी ने बताया कि सुस्त मांग की अवधि से लेकर जनवरी अंत तक आलू के आयात के लिए नैफेड और एसएफएसी निविदा निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
 
फसल वर्ष 2013-14 में देश में 4.43 करोड़ टन आलू का उत्पादन हुआ था, जो इससे पिछले साल से 2.3 फीसद कम है। (भाषा)