शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. PF Employees Provident Fund Organization
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (09:38 IST)

पीएफ के ब्याज से जुड़ी बड़ी खबर

पीएफ के ब्याज से जुड़ी बड़ी खबर - PF Employees Provident Fund Organization
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपने लगभग पांच करोड़ सदस्यों को भविष्य निधि जमाओं पर 8.65 प्रतिशत का ब्याज दे सकता है। 

 
सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 8.65 प्रतिशत की ब्याज दर को बनाए रखने के लिए ईपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अपने निवेश का एक हिस्सा इसी महीने 2,886 करोड़ रुपए में बेच दिया। 
 
सूत्रों के अनुसार ईपीएफओ 2016-17 में जमा पर इस ब्याज दर की घोषणा की थी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में उसने 8.8 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया था। ईटीएफ में हिस्सेदारी बेचकर ईपीएफओ ने इस महीने 1,054 करोड़ रुपये की आय की है जो 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज देने के लिए काफी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीएनबी घोटाला : सीबीआई के शिकंजे में पीएनबी का यह बड़ा अधिकारी