गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. PF, bonus,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (19:20 IST)

अब पीएफ पर मिलेगा बोनस

अब पीएफ पर मिलेगा बोनस - PF, bonus,
नई दिल्ली। आरएसएस समर्थित भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) सहित अन्य केंद्रीय श्रमिक यूनियनें वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भविष्य निधि (पीएफ) जमाओं पर नौ प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर के लिए जोर देंगी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पांच करोड़ से अधिक अंशधारक हैं।
ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी मंडल की बैठक 16 फरवरी को होनी प्रस्तावित है और श्रमिक यूनियनों ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भी 8.75 प्रतिशत दर से ब्याज देने और सभी अंशधारकों को 200 रुपए का समान बोनस अलग से देने के किसी भी प्रस्ताव का विरोध करने का फैसला किया है।
 
भारतीय मजदूर संघ के महासचिव वृजेश उपाध्याय ने कहा कि हम ईपीएफओ अंशधारकों के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में प्रतिशत के ब्याज की मांग करेंगे। योजना में बोनस देने का कोई प्रावधान नहीं है। हम ऐसे किसी भी प्रस्ताव का विरोध करेंगे।
  
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय पर लघु बचतों पर ब्याज दरें कम रखने का दबाव है। श्रम मंत्रालय के साथ चर्चा में, हो सकता है कि वे ईपीएफ पर भी कम ब्याज दर के किसी विकल्प पर काम कर रहे हों।’ईपीएफओ के सलाहकार वित्त ऑडिट एवं निवेश समिति (एफएआईसी) की बैठक में पिछले महीने 2015-16 के लिए प्रत्येक अंशधारक को 200 रुपए का बोनस तथा 8.75 प्रतिशत ब्याज देने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी। भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि पीजी बानसुरे ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया था। (भाषा)