शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol, Diesal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (09:32 IST)

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़ती कीमतों और गिरते रुपए पर प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़ती कीमतों और गिरते रुपए पर प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक - Petrol, Diesal
नई दिल्ली। विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।


राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.28 रुपए लीटर और डीजल 73.30 रुपए लीटर हो गया है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 88.67 रुपए लीटर और डीजल 77.82 रुपए लीटर पर पहुंच गया।

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम और डॉलर के मुकाबले रुपए की घटती कीमत को लेकर सरकार हरकत में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अर्थव्यवस्था पर बैठक बुलाई है। इस बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली भी शामिल होंगे और भी कुछ कैबिनेट मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
नौकरशाही से सियासत में 'पैराशूट एंट्री' लेने वाले दावेदारों के टिकट पर लटकी तलवार