शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Noteban, digital transactions, State Bank
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (17:44 IST)

नोटबंदी : 25,000 करोड़ रुपए का नकदी लेन-देन डिजिटल हुआ

नोटबंदी : 25,000 करोड़ रुपए का नकदी लेन-देन डिजिटल हुआ - Noteban, digital transactions, State Bank
नई दिल्ली। एक सर्वेक्षण के अनुसार नोटबंदी के बाद 25000 करोड़ रुपए का नकदी आधारित लेन-देन डिजिटल हो गया है यानी इस तरह का लेनदेन अब डिजिटल माध्यमों से हुआ। भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक अनुंसधान विभाग ने 30 दिंसबर 2016 से 3 जनवरी 2017 के दौरान अपने सर्वेक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है।
इसके अनुसार 15 प्रतिशत लेन-देन अब एम वालेट व प्वाइंट आफ सेल मशीनों जैसे इलक्ट्रॉनिक भुगतान तौर-तरीकों  के जरिए हो रहे हैं। एसबीआई रिसर्च ने एकोरेप रपट में कहा है कि इसका मतलब यह है कि बीते दो महीने में नकदी आधारित 25,000 करोड़ रुपए का लेन-देन अब डिजिटली हो रहा है। अगर ऐसा है तो यह अच्छी शुरुआत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स में 173 अंकों की तेजी