बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Nano car
Written By
Last Modified: पुणे , रविवार, 3 मई 2015 (19:59 IST)

टाटा की 'नैनो' अब आएगी नए अवतार में

टाटा की 'नैनो' अब आएगी नए अवतार में - Nano car
पुणे। रतन टाटा की महत्वाकांक्षी लखटकिया कार ‘नैनो’ को अब कंपनी इसके नए अवतार ‘जेनएक्स नैनो’ के तौर पर बाजार में उतारने की तैयारी में है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स की इस कार से ‘सबसे सस्ती कार’ का तमगा भी हट जाएगा।
पहली बार के कार खरीदारों को आकर्षित करने और सबसे सस्ती कार का तमगा हटाने के इरादे से कंपनी नए मॉडल में कई नई खूबियां जोड़ने जा रही हैं। नैनो को वर्ष 2009 में सबसे सस्ती कार के तौर पर पेश किया गया था, तब दुनियाभर का ध्यान इसकी ओर आकर्षित हुआ था।
 
अन्य खूबियों के अलावा जेनएक्स नैनो में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन, ओपनेबल बूट तथा ब्लूटूथ फोन सिंक ऑडियो प्रणाली तथा अन्य खूबियों का समावेश होगा।
 
जेनएक्स नैनो को अगले 6-7 सप्ताह में बाजार में उतारा जाएगा। इसके बाद नैनो की मौजूदा श्रृंखला को धीरे-धीरे हटाया जाएगा, हालांकि इसके सिर्फ सीएनजी संस्करण को कायम रखा जाएगा।
 
टाटा मोटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कार्यक्रम, योजना और परियोजना प्रबंधन यात्री वाहन) गिरीश वाघ ने इस ब्रांड को समाप्त किए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि नैनो कंपनी का अत्यंत महत्वपूर्ण उत्पाद है। (भाषा)