गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Maruti
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 28 जनवरी 2015 (10:34 IST)

मारुति सुजुकी का मुनाफा 802 करोड़ रुपए...

मारुति सुजुकी का मुनाफा 802 करोड़ रुपए... - Maruti
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा 31 दिसंबर 2014 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 802.2 करोड़ रुपए हो गया।
 
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 681.15 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
 
कंपनी ने कहा कि ज्यादा बिक्री, कच्चे माल की लागत में कटौती संबंधी पहल और विदेशी मुद्रा विनिमय दर अनुकूल रहने का तिमाही के दौरान मुनाफा बढ़ाने में योगदान रहा है।
 
आलोच्य तिमाही के दौरान कुल बिक्री 15.5 प्रतिशत बढ़कर 12,263.14 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,619.68 करोड़ रुपए थी।
 
कंपनी ने कहा कि कारों की बिक्री के लिहाज से आलोच्य तिमाही में बिक्री 12.4 प्रतिशत बढ़कर 3,23,911 वाहनों की रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,88,151 वाहनों की थी।
 
समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में बिक्री 2,95,202 वाहनों की रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,68,185 वाहनों की थी, जबकि निर्यात बढ़कर 28,709 वाहनों का रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 19,966 वाहनों का था। कंपनी की निर्यात से आय 1,224 करोड़ रुपए रही।
 
विश्लेषकों से बातचीत में मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी अजय सेठ ने कहा कि बाजार की स्थिति अब भी कमजोर है और मांग में तेजी आने में कुछ और समय लग सकता है। (भाषा)