गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jio Bar code used by other person, what should you do
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (12:57 IST)

जियो बारकोड हो रहे हैं चोरी, कही आपका बारकोड भी तो नहीं!

जियो बारकोड हो रहे हैं चोरी, कही आपका बारकोड भी तो नहीं! - Jio Bar code used by other person, what should you do
जियो 4जी सेवा ने इस समय बाजार में खलबली मचा दी है। मुफ्त कॉल और वेलकम ऑफर में 31 दिसंबर तक निशुल्क 4G डाटा ने उपभोक्ताओं को जियो की तरफ आकर्षित किया है। लेकिन अभी भी लोगों को जियो इस्तेमाल करने में काफी मुश्किओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी दिक्कत तो यही है कि कॉल कनेक्ट नहीं होते। इसके अलावा दूसरी जो सबसे बड़ी दिक्कत सामने आ रही है वो है कि कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्होंने जियो सिम लिया ही नहीं लेकिन उनके नंबर पर बारकोड इस्तेमाल किया जा चुका है। जानिए कैसे होती है बारकोड की चोरी..  आगे जानें यदि बारकोड चोरी हो गया है तो क्या करें... 
 


 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री ने नोट पर पाबंदी के फैसले को कैसे रखा राज़? पूरी कहानी