शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Infosys, Infosys chairman
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (22:07 IST)

इंफोसिस को मजबूत चेयरमैन की जरूरत : पई

इंफोसिस को मजबूत चेयरमैन की जरूरत : पई - Infosys, Infosys chairman
हैदराबाद। इंफोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी टीवी मोहनदास पई का कहना है कि कंपनी के मौजूदा प्रबंधन का ध्यान शेयरधारकों के निवेश का मूल्य बढ़ाने पर कम है। हालांकि उन्होंने कंपनी के मुख्य कार्यकारी  अधिकारी विशाल सिक्का के नेतृत्व पर भरोसा भी जताया है।
 
कंपनी के प्रवर्तकों और प्रबंधकों के बीच तनाव की चर्चाओं के बीच से यह भी कहा कि इस समय कंपनी को एक ‘मजबूत चेयरमैन की जरूरत’है। कंपनी के निदेशक मंडल में 2000 से 2011 तक सदस्य रहे पई ने कहा कि एनआर नारायण मूर्ति की ओर से भी एक ‘गलती’ हुई क्योंकि उन्होंने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर ‘केवल कंपनी के संस्थापकों’ को रखने पर ध्यान दिया जिसकी वजह से कई अच्छे लोग कंपनी छोड़कर चले गए।
 
कंपनी में 17 वर्ष व्यतीत करने वाले पई ने कहा कि ‘‘मैं बहुत दुखी हूं। हमने इस अच्छी कंपनी को बनाने में अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा बिता दिया लेकिन जो हुआ है उससे मैं दुखी हूं।’’ कंपनी के वर्तमान चेयरमैन आर. सेशासयी का नाम लिए बगैर पई ने कहा कि जब आपके पास एक मजबूत सीईओ होता है तो संतुलन के लिए आपको एक मजबूत चेयरमैन की जरूरत होती है ताकि दोनों लोग साथ काम कर सकें। 
 
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिक्का का वेतन बढ़ाने और दो पूर्व कर्मचारियों का विदाई पैकेज पर उठ रहे सवालों को कल खारिज करते हुए उन्हें सही बताया। कंपनी ने कहा कि यह फैसले कंपनी के व्यापक हित में किए गए हैं।  (भाषा)