बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Inflation on festival
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (16:28 IST)

त्योहार पड़ेंगे महंगे, दाल से लेकर तेल आसमान पर...

त्योहार पड़ेंगे महंगे, दाल से लेकर तेल आसमान पर... - Inflation on festival
पिछले कई महीनों से आम जनता रोजमर्रा के सामान पर बढ़े दामों का भार ढो रही है। अच्छे दिन तो केवल कालाबाजारी वालों के आए दिखते हैं। कभी प्याज रुला रहा है तो कभी टमाटर पहुंच से बाहर हो रहे हैं। गरीबों के लिए अब दाल दूर की कोड़ी दिखाई दे रही है। पिछ्ले महीने के दौरान दाल, चीनी, खाद्य तेल, सब्जियां सहित खाने-पीने के लगभग सभी सामान पर महंगाई की मार साफ दिख रही है। लगभग सभी जरूरी खाद्य पदार्थ 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं। 
आने वाले त्योहार के सीजन को देखते हुए कीमतें और चढ़ने की आशंका है। डर है कि महंगाई कहीं आम आदमी के त्योहार पर भारी न पड़ जाए। आशंका है कि दालों की कीमतें तो 200 रुपए के पार पहुंच सकती हैं। सप्लाई कम होने से देश में दालों के दाम आसमान छू रहे हैं।
 
बीते एक महीने में लगभग सभी प्रमुख दालों की कीमतें 14 फीसदी तक चढ़ चुकी हैं। अरहर दाल की रिटेल कीमतें 170 रुपए के पार पहुंच चुकी हैं। कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण डिमांड और सप्लाई में असमानता है। देश में इस साल कुल 230 लाख टन दाल की खपत की संभावना है पिछले दो महीने में चीनी की कीमतों में लगभग 25 फीसदी की तेजी आई है। मुंबई में चीनी की कीमत 500 रुपए बढ़कर 2,850 रुपए प्रति क्विंटल के पार पहुंच गई है। यही हाल तेल और घी का भी है। 
 
दिल्ली बाजारों में दाल की कीमतों की बात करें तो उड़द की दाल की कीमत थोक बाजार में 125 से 150 रुपए प्रति किलो के करीब है, जबकि फुटकर में 180 रुपए प्रति किलो यह बिक रही है। मसूर की दाल की थोक कीमत 85 रुपए प्रति किलो है, जबकि फुटकर में 120 रुपए प्रति किलो। राजमा थोक बाजार में 85 रुपए प्रति किलो है, जबकि फुटकर में 120 रुपए प्रति किलो। इसी तरह, मूंग साबुत थोक बाजार में 95 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है तो फुटकर में 110 रुपए प्रति किलो। थोक बाजार में मूंग धुली 100 से 110 रुपए प्रति किलो है तो फुटकर में इसकी कीमत 135 रुपए प्रति किलो।