गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Indian Oil
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जून 2018 (18:53 IST)

ईरान से तेल आयात में आ सकती है बाधा : इंडियन ऑइल

ईरान से तेल आयात में आ सकती है बाधा : इंडियन ऑइल - Indian Oil
नई दिल्ली। तेल एवं गैस क्षेत्र की अग्रणी सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के मुताबिक भुगतान संबंधी समस्या की वजह से ईरान से आयातित तेल की आपूर्ति में अगस्त के बाद से बाधा आ सकती है।
 
 
इंडियन ऑइल के वित्तीय प्रमुख एके शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने तेलशोधक संयंत्रों को यह सूचना दी है कि उसके जरिए नवंबर के बाद से ईरान के तेल आयात का भुगतान बंद हो जाएगा। शर्मा ने कहा कि एसबीआई की इस घोषणा के कारण अगस्त के बाद से ही ईरान से तेल की ढुलाई प्रभावित होने लगेगी और जब तक भुगतान का नया माध्यम स्थापित नहीं किया जाएगा, आपूर्ति बाधा बनी रहेगी।
 
भारत ने गैस फील्ड को लेकर जारी विवाद के कारण वर्ष 2017-18 के दौरान ईरान से अपना तेल आयात कम किया है, लेकिन फिर भी ईरान इसके लिए तेल का तीसरा बड़ा आपूर्तिकर्ता है। ईरान ने 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान में भारत में रोजाना औसतन 4,58,000 बैरल कच्चे तेल की आपूर्ति की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भय्यू महाराज की संपत्ति का बंटवारा, बेटी और पत्नी में समझौता