शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Hindustan Unilever
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2017 (10:29 IST)

GST के बाद हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने घटाए डिटर्जेंट और साबुन के दाम

GST के बाद हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने घटाए डिटर्जेंट और साबुन के दाम - Hindustan Unilever
नई दिल्ली। एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के बाद अपने कुछ डिटर्जेंट और साबुन के दामों में कटौती की है। कंपनी ने जीएसटी में मिले कर लाभ का फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है।

कंपनी ने अपने डिटर्जेंट साबुन रिन बार (250 ग्राम) का दाम 18 से घटाकर 15 रुपए कर दिया है। सर्फ एक्सल बार का दाम 10 रुपए ही रखा गया है लेकिन इसका वजन 95 ग्राम से बढ़ाकर 105 ग्राम कर दिया गया है। इसी तरह कंपनी डव बाथिंग बार पर 33 प्रतिशत अतिरिक्त की पेशकश कर रही है।

कंपनी के प्रवक्ता ने से कहा कि हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने पहले ही कहा था कि वह कर दरों का शुद्ध फायदा ग्राहकों को देगी। कंपनी मुख्य रूप से व्हील, रिन, सर्फ एक्सल, कम्फर्ट, सनलाइट, विम, डोमेक्स तथा होमकेयर खंड में लक्स, लिरिल, हमाम, सनसिल्क, रेक्सोना, लाइफबॉय, डव और पीयर्स जैसे ब्रांडों की बिक्री करती है। (एजेंसी)