गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver trade news
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (17:29 IST)

सोना चमका, चांदी में भी तेजी

सोना चमका, चांदी में भी तेजी - Gold silver trade news
नई दिल्ली। सीरिया को लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनातनी होने और उत्तर कोरिया के अमेरिका पर परमाणु हमला करने की चेतावनी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के 5 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में पीली धातु की चमक 410 रुपए बढ़कर 29,760 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। 
 
उत्तर कोरिया तथा रूस के साथ नए सिरे से संबंधों के तल्ख होने से निवेशक सुरक्षित निवेश को तरजीह देने लगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने ने अपनी गत दिवस की 2 प्रतिशत की तेजी को बरकरार रखा और बुधवार को 5 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार कारोबार के दौरान वहां सोना हाजिर 0.15 डॉलर चमककर 1,274.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.4 डॉलर चढ़कर 1,276.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि अगर उसे अमेरिका की तरफ से कोई उकसावा दिखा तो वह उस पर परमाणु हमला कर देगा जिसके बाद से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। 
 
इसी बीच अमेरिका ने मंगलवार को रूस पर आरोप लगाया कि वह गत सप्ताह किए गए जहरीले गैस हमले के आरोप से सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को बचाने का प्रयास कर रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह की भूराजनीतिक स्थिति और वैश्विक मंच की उथल-पुथल ने सोने को बल दिया है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर में भी 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.32 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कमजोर निवेश धारणा से सेंसेक्स 145 अंक टूटा