शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver, marriage, jewelery
Written By
Last Modified: रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (13:39 IST)

शादी-ब्याह की मांग से सोने की चमक बढ़ी

शादी-ब्याह की मांग से सोने की चमक बढ़ी - Gold, silver, marriage, jewelery
नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रुख और शादी-विवाह के लिए कीमती धातुओं की मांग बढ़ने से आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की लिवाली से बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के थोक सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गई। चांदी की कीमत भी एक बार फिर 37,000 रुपए प्रति किग्रा के स्तर को लांघ गई।
इसके अतिरिक्त रुपए का अवमूल्यन होने, जो डॉलर के मुकाबले 29 माह के निम्न स्तर तक चला गया, से बहुमूल्य धातुओं का आयात महंगा हो गया। कमजोर होते शेयर बाजार से धन का प्रवाह सर्राफा बाजार की ओर मुड़ने से भी कीमतों की तेजी को समर्थन मिला।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख तथा चालू शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सतत लिवाली से कारोबारी धारणा में तेजी रही। सरकार द्वारा 2 लाख रुपए या उससे अधिक के सौदे के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) का ब्योरा देना अनिवार्य करने के फैसले के खिलाफ व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के कारण बुधवार को बाजार बंद रहे।
 
इस बीच वैश्विक बाजारों से संकेत लेते हुए सरकार ने सोने का आयात शुल्क बढ़ाकर 388 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया जबकि चांदी के लिए इसे बढ़ाकर 487 डॉलर प्रति किग्रा कर दिया गया। चालू माह के पहले पखवाड़े में सोने का आयात शुल्क 363 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी के लिए यह शुल्क 443 डॉलर प्रति किग्रा निर्धारित किया गया था। वैश्विक बाजार में सोना एक बार फिर बढ़ता हुआ 1,263.90 डॉलर प्रति औंस हो गया। 
 
सप्ताह के दौरान न्यूयॉर्क में इसमें 7.1 प्रतिशत की तेजी आई। वैश्विक तेजी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सप्ताह के आरंभ में मजबूती दर्शाते खुली और सप्ताह के दौरान तेजी के साथ क्रमश: 29,650 रुपए और 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। यह स्तर 16 मई 2014 को देखने को मिला।
 
बाद में कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सत्र के अंतिम दौर में उच्च स्तर पर इनकी कीमतों को प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और यह गिरावट दर्शाती अंत में क्रमश: 29,050 रुपए और 28,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई, जो अभी भी 1,350 से 1,350 रुपए प्रति 10 ग्राम की पर्याप्त तेजी को दर्शाता है। गिन्नी की कीमत भी 400 रुपए की तेजी दर्शाते 23,000 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।
 
सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव 2,000 रुपए की तेजी के साथ 37,800 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2,180 रुपए की तेजी के साथ 37,985 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों के भाव 2,000 रुपए की तेजी दर्शाते लिवाल 54,000 रुपए और बिकवाल 55,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (भाषा)