गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver Delhi sarafa market
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 23 अप्रैल 2017 (10:42 IST)

सोने ने मन मोहा, चांदी की चमक घटी

सोने ने मन मोहा, चांदी की चमक घटी - Gold Silver Delhi sarafa market
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच चालू शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं ने अपनी लिवाली गतिविधियों को जारी रखा। इससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह सोने की कीमतों में तेजी आई और इसने 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को फिर से हासिल कर लिया।
 
दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 43,000 रुपए के स्तर से नीचे 1,300 रुपए की गिरावट के साथ 41,700 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू शादी विवाह के सीजन के कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई।
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,289.00 डॉलर प्रति औंस की उंचाई और 1,278.90 डॉलर प्रति औंस के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में 1,283.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमश: 29,900 रुपए और 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर खुली और कारोबार के दौरान कमजोर मांग के कारण आगे क्रमश: 29,800 रुपए और 29,650 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गई।
 
हालांकि सत्र के अंतिम दौर में लिवाली के उभरने से इन कीमतों में तेजी आई और ये पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले 50-50 रुपए की तेजी दर्शाता छह सप्ताह के उच्च स्तर क्रमश: 30,000 रुपए और 29,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
 
हालांकि छिटपुट सौदों के बीच पूरे सप्ताह के दौरान गिन्नी के भाव सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,500 रपये प्रति आठ ग्राम पर ही बंद हुए।
 
चांदी तैयार और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमतें 1,300-1,300 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 41,700 रुपए और 41,270 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर अपरिवर्तित रख दर्शाते बंद हुए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पटाखा गोदाम के मालिक के बेटे ने भी दम तोड़ा, मृतक संख्या बढ़कर आठ