बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (15:54 IST)

सोना-चांदी 6 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

सोना-चांदी 6 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर - Gold, silver
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर ग्राहकी आने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए चढ़कर लगभग 6 सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
 
सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई है। सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग आने से चांदी भी 150 रुपए उछलकर 42,900 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। दोनों कीमती धातुओं का यह 4 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव से सोने को बल मिल रहा है, साथ ही डॉलर की कमजोरी भी सुरक्षित धातु के प्रति निवेश धारणा मजबूत बनाए हुए है। लंदन में कारोबार के दौरान सोना हाजिर 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,286 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, हालांकि इससे पहले इसने 1,287.98 डॉलर प्रति औंस के पांच महीने के उच्चतम स्तर को भी छुआ। 
 
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि अभी कई कारक पीली धातु की तेजी के अनुकूल हैं और जल्द ही यह 1,300 डॉलर के स्तर को भी पार कर सकती है। सीरिया और उत्तर कोरिया को लेकर जारी तनाव और डॉलर की गिरावट सोने को बल दे रही है। 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार में इस बयान से कि 'डॉलर काफी ज्यादा मजबूत है और वे चाहेंगे कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर कम रखे', इससे डॉलर लुढ़क गया है।
 
भविष्य में कीमतें बढ़ने की उम्मीद में जून का अमेरिकी सोना वायदा 10 डॉलर की छलांग 1,288.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 18.53 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ईवीएम छेड़छाड़ मामला : केंद्र व निर्वाचन आयोग को नोटिस