बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, silver
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (17:36 IST)

सोने की चमक बढ़ी, चांदी हुई फीकी

सोने की चमक बढ़ी, चांदी हुई फीकी - Gold, silver
नई दिल्ली। विदेशी बाजार में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर वैवाहिक सीजन के कारण जेवराती मांग में आई तेजी से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 225 रुपए चमककर 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि ऊंची कीमत के कारण सिक्का निर्माताओं की मांग में आई सुस्ती से चांदी 50 रुपए फिसलकर 43,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,229.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.0 डॉलर फीका होकर 1,230.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि स्थानीय बाजार में वैवाहिक मांग चढ़ गई है, जिससे घरेलू बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिवस सोने में उछाल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मुलाकात के बाद दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट रही।
 
इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ 17.90 डॉलर प्रति औंस बिकी। स्थानीय बाजार में चांदी शनिवार को 43,000 के आंकड़े को पार कर गई थी, जिससे इसकी औद्योगिक मांग में ठहराव आ गया है। मांग घटने से चांदी हाजिर 50 रुपए प्रति किलोग्राम टूट गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एग्जिट पोल का प्रकाशन चुनाव संबंधी नियमों का उल्लंघन : चुनाव आयोग