शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (18:14 IST)

सोना स्थिर, चांदी 250 रुपए मजबूत

सोना स्थिर, चांदी 250 रुपए मजबूत - Gold, Silver,
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में लौटी तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर मांग सुस्त पड़ने शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना पिछले सत्र के 26500 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा, जबकि औद्योगिक मांग मजबूत होने से चांदी 250 रुपए उछलकर 36 हजार रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।



सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कारोबारी दिवस करीब साढ़े तीन महीने के निचले स्तर 1156.85 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़कने के बाद शुक्रवार को सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत चढ़कर 1168.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा भी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 1167.5 डॉलर प्रति औंस रहा।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका में गुरुवार को देर शाम जारी जून के रोजगार आंकड़े कमजोर रहने से फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती में देरी की संभावना बढ़ी है जिससे पीली धातु में तेजी लौटी है। अमेरिका में जून में गैर कृषि क्षेत्र में 2,23,000 लोगों को रोजगार मिला जो उम्मीद से कम है।

इससे पहले अप्रैल और मई में भी इसमें गिरावट का रुख रहा था। देश में कम से कम 4,32,000 लोग बेरोजगार हैं। आंकड़े जारी होने से पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने से फेड रिजर्व के सितंबर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद में डॉलर के चढ़ने से कीमती धातु पर लगातार दबाव देखा गया।

इस दौरान चांदी में गिरावट दर्ज की गई और यह 0.25 प्रतिशत गिरकर 15.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक बढ़ने के बावजूद घरेलू मांग कमजोर पड़ने से सोना स्टैंडर्ड में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह पिछले सत्र के 26500 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। साथ ही आठ ग्राम वाली गिन्नी भी गत सत्र के 23300 रुपए पर टिकी रही।

औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी में तीन दिन बाद तेजी लौटी और यह 250 रुपए उछलकर 36000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि चांदी वायदा 185 रुपए टूटकर 35000 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

चांदी की चमक बढ़ने से सिक्कों की लिवाली और बिकवाली के भाव भी बढ़े और यह एक-एक हजार रुपए चढ़कर क्रमश: 54 हजार रुपए और 55 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंचे गए।

कारोबारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जारी उथल-पुथल के मद्देनजर घरेलू बाजार में ग्राहक सोने में निवेश से दूरी बनाए हुए हैं जबकि औद्योगिक मांग की बदौलत चांदी में बढ़त देखी गई है।

वैश्विक स्तर पर यूनान संकट के और गहराने की स्थिति में ग्राहकों के दोनों कीमती धातुओं के और सस्ता होने की उम्मीद में खरीददारी से गुरेज करने पर इनके भाव और गिर सकते हैं। (वार्ता)