गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold price
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (18:32 IST)

‘अक्षय तृतीया’ पर सोने की चमक गायब

‘अक्षय तृतीया’ पर सोने की चमक गायब - gold price
नई दिल्ली। ‘अक्षय तृतीया’ का मौका होने के बावजूद कमजोर वैश्विक रख के बीच लिवाली के समर्थन के अभाव में राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने का भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ 27,100 रुपए प्रति 10 रहा।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी भी 560 रुपए नरम होकर 36,440 रुपए प्रति किग्रा पर आ गई।
 
बाजार के जानकारों ने कहा कि डॉलर और शेयर बाजार की ओर रुझान बढ़ने से विदेशों में कमजोरी के रुख और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली के समर्थन के अभाव में यहां सोना फीका हुआ।
सिंगापुर में सोना 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,192.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
 
बाजार के जानकारों ने कहा कि ‘अक्षय तृतीया’ के उपलक्ष्य में शकुन के तौर पर हल्की फुटकर खरीद से सोने में गिरावट कुछ सीमित रही। अक्षय तृतीया के मौके पर स्वर्ण आभूषण, स्वर्ण सिक्के और सोने के अन्य सामान खरीदना शुभ माना जाता है।
 
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 100 .100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 27,100 रुपए और 26,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। कल इसमें 125 रुपए की तेजी आई थी। इस बीच पिछले वर्ष ‘अक्षय तृतीया’ में सोने का भाव 30,390 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
 
हालांकि सीमित सौदों में गिन्नी 23,700 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही। राष्ट्रीय राजधानी में एक स्थानीय आभूषण विक्रेता राकेश आनंद ने कहा, ‘अक्षय तृतीया’ के बावजूद कुल मिलाकर बाजार धारणा कमजोर थी। 
 
सोने के बाद चांदी तैयार की कीमत 560 रुपए की गिरावट के साथ 36,440 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 520 रुपए की गिरावट के साथ 36,125 रुपए प्रति किग्रा रह गई।
 
चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 55,000 रुपए और बिकवाल 56,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (भाषा)