गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold and silver
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (15:09 IST)

सोना 30 हजार के पार, चांदी भी उछली

सोना 30 हजार के पार, चांदी भी उछली - Gold and silver
विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर भारी तेजी के कारण शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन 50 रुपए मजबूत होकर दो साल के उच्चतम स्तर 30,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 250 रुपए चमककर 20 महीने के उच्चतम स्तर 41,850 रुपए प्रति दस ग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर पिछले कारोबारी दिवस 29 डॉलर यानी 2.29 फीसदी उछलकर 1292.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया था। अमेरिकी सोना वायदा भी 28.50 डॉलर अर्थात 2.25 फीसदी की तेजी के बाद 1294.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया था।
 
विश्लेषकों ने बताया कि प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर होने से कीमती धातुओं को बल मिला है। सस्ते डॉलर के कारण अन्य मुद्राओं में इनकी खरीद बढ़ने से इन्हें समर्थन मिला है। इस दौरान शुक्रवार को लंदन में चांदी 0.24 डॉलर यानी 1.37 फीसदी चमककर 17.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहत की खबर, 15 मई तक हो सकती है बारिश