गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (12:07 IST)

शादी-विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोना 170 रुपए चढ़ा, चांदी में भी तेजी

शादी-विवाह की मांग से बीते सप्ताह सोना 170 रुपए चढ़ा, चांदी में भी तेजी - Gold
नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की शादी-विवाह के मौसम की लिवाली बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 170 रुपए की तेजी के साथ 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 42,000 रुपए प्रति किलो के स्तर को लांघ गई।

 
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका में वेतनवृद्धि दर कम होने और बढ़ती महंगाई से ये चिंताएं कम हुई हैं कि फेडरल रिजर्व अधिक आक्रामक ढंग से ब्याज दरों में वृद्धि करने की ओर अग्रसर होगा। वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों के कारण यहां भी कारोबारी धारणा को बल मिला।
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के रुख के साथ सप्ताहांत में 1,219.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी दर्शाती 17.49 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा चालू शादी-विवाह के सीजन के कारण घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई। 
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की सप्ताह के आरंभ में क्रमश: 29,750 रुपए और 29,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरुआत हुई तथा सप्ताह के दौरान ये क्रमश: 29,750 रुपए और 29,600 रुपए तक मजबूत होने के बाद सप्ताहांत में 170-170 रुपए की तेजी प्रदर्शित करती क्रमश: 29,550 रुपए और 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।
 
लिवाली और बिकवाली के बीच उतार-चढ़ावभरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 400 रुपए की तेजी के साथ 42,200 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 130 रुपए की गिरावट दर्शाती 41,700 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई, हालांकि चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा के स्तर पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार ने 'कमल' में रंग भरा, फोटो हुई वायरल