मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Fuel prices rise for the 5th day on Monday, Petrol now costs more than Rs 71/litre in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 21 जनवरी 2019 (11:15 IST)

पेट्रोल के दाम 71 रुपए लीटर के पार, डीजल के भावों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी...

पेट्रोल के दाम 71 रुपए लीटर के पार, डीजल के भावों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी... - Fuel prices rise for the 5th day on Monday, Petrol now costs more than Rs 71/litre in Delhi
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में सोमवार को डीजल के दाम में लगातार 12वें दिन वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में भी पांचवें दिन इजाफा हुआ।
 
इंडियन ऑइल कार्पोरेशन (आईओसी) के अनुसार देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 19 से 20 पैसे और डीजल में 26 से 28 पैसे की बढ़ोतरी से दाम डेढ़ माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए।
 
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 71.41 रुपए और 65.71 रुपए प्रति लीटर रहे। यह दाम 6 दिसंबर के बाद का अपने उच्च स्तर हैं। डीजल 12 दिन में 3.47 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है और पेट्रोल पांच दिन में 81 पैसे महंगा हुआ है।
 
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन क्रमशः 76.77 और 68.81 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमशः 73.23 और 73.85 रुपए प्रति लीटर रहा और डीजल की कीमत क्रमश 67.49 और 69.41 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
नागरिकता विधेयक पर बोले सर्बानंद सोनोवाल, फैलाई जा रही है गलत सूचनाएं