शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Economic growth
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 नवंबर 2015 (22:27 IST)

भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत, चीन को पछाड़ा

भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत, चीन को पछाड़ा - Economic growth
नई दिल्ली। विनिर्माण, खनन और सेवा क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ने से देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गई। इसके साथ ही भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर चीन से आगे निकल गया है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत थी। अनुमान है कि पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में इसमें जो सुधार दिखा है वह रिजर्व बैंक द्वारा हाल के महीनों में लगातार दरों में की गई कटौती के मद्देनजर हुआ है। इसके साथ ही केन्द्रीय बैंक की कल जारी की जाने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर :रेपो: को स्थिर रखने की धारणा को मजबूती मिली है।
 
वर्ष 2015-16 की जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही में वृद्धि के जो आंकड़े आये हैं वह हालांकि, एक साल पहले की इसी तिमाही में हासिल 8.4 प्रतिशत की वृद्धि दर के मुकाबले काफी नीचे हैं।
 
दूसरी तिमाही में भारत की 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर इसी अवधि के दौरान चीन में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि से बेहतर है। रूस की वृद्धि दर में इस दौरान 4.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। ब्राजील के बारे में यह अनुमान है कि उसकी अर्थव्यवस्था में 4.2 प्रतिशत की गिरावट आयी होगी। (भाषा)