गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Deputy Governor, Ministry of Finance
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 मई 2017 (00:32 IST)

सरकार ने आमंत्रित किए डिप्टी गवर्नर पद के आवेदन

सरकार ने आमंत्रित किए डिप्टी गवर्नर पद के आवेदन - Deputy Governor, Ministry of Finance
मुंबई। वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की है। नए गवर्नर एसएस मूंदड़ा का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल जुलाई में संपन्न हो रहा है। एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि आवेदनकर्ता के पास बैंक तथा वित्तीय बाजार में काम का 15 साल का अनुभव होना चाहिए। इसमें संकेत दिया गया है कि निजी क्षेत्र से उम्मीदवार पर विचार किया जाएगा।
 
पंरपरागत रूप से चार डिप्टी गवर्नर में से एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक उद्योग से होते हैं। ऐसे में अगर सरकार निजी क्षेत्र से किसी को नियुक्त करने का निर्णय करती है, यह रिजर्व बैंक के लिए ऐसा पहला उदाहरण होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के अनुभवी बैंक अधिकरी मूंदड़ा को जुलाई 2014 में तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था।
 
केंद्रीय बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। दो आरबीआई से तथा एक वाणिज्यिक बैंक से होते हैं। एक अर्थशास्त्री होते हैं जो मौद्रिक नीति विभाग के प्रमुख होते हैं। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार आवेदन 21 जून से पहले जमा हो जाना चाहिए और आवेदनकर्ता की उम्र 31 जुलाई 2017 को 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
 
नियुक्ति तीन साल के लिए होगी और संबंधित व्यक्ति की फिर से नियुक्ति की जा सकेगी। पद के लिए वेतन 2.25 लाख रुपए प्रति महीने होगा। इसके अलावा अन्य भत्ते मिलेंगे।  (भाषा)