शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (15:59 IST)

लिवाली के दम पर सोना हुआ मजबूत, चांदी भी उछली

लिवाली के दम पर सोना हुआ मजबूत, चांदी भी उछली - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख और आभूषण कारोबारियों की लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 150 रुपए बढ़कर 32650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ाने से चांदी भी 410 रुपए उछलकर 40010 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में मजबूत रुख और घरेलू आभूषण कारोबारियों एवं खुदरा विक्रेताओं के लिवाली बढ़ाने से सोने के भाव में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1289.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 15.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 150-150 रुपए मजबूत होकर 32650 रुपए और 32500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोना 190 रुपए टूटा था। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 25200 रुपए प्रति इकाई के पूर्व स्तर पर रही।

वहीं चांदी हाजिर 410 रुपए बढ़कर 40010 रुपए प्रति किलोग्राम पर जबकि साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 136 रुपए बढ़कर 39309 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 76000 रुपए और 77000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा।
ये भी पढ़ें
सोने की खदान में दबकर 40 मजदूरों की मौत, कई गंभीर