बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi bullion market
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (19:18 IST)

त्यौहारी मांग से सोना, चांदी में तेजी

त्यौहारी मांग से सोना, चांदी में तेजी - Delhi bullion market
नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 40 रुपए की तेजी के साथ 27340 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए।
वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लिवाली बढ़ने से चांदी के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 39700 रुपए किलो हो गए सर्राफा व्यापारी ने बताया कि त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और फुटकर लिवाली के कारण सोने, चांदी में तेजी आई।
 
उन्होंने बताया कि डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर पड़ने से आयात महंगा हो गया जिसका असर बाजार धारणा पर पड़ा। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 40 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 27340 रुपए और 27140 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्व स्तर 24200 रुपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
 
चांदी तैयार के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 39700 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 25 रुपए सुधरकर 39195 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए चढ़कर 70000-71000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (भाषा)