गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Car sell
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (18:31 IST)

बढ़ा कारों का क्रेज, बाइक की बिक्री घटी

बढ़ा कारों का क्रेज, बाइक की बिक्री घटी - Car sell
नई दिल्ली। देश में कारों की बिक्री सितंबर में 9.48 प्रतिशत बढ़ी है। यह लगातार 11वां महीना है जबकि कार बिक्री में इजाफा हुआ है। नए माडलों की पेशकश और ब्याज दरों में नरमी के बीच देश का वाहन उद्योग धीमी गति से वृद्धि दर्ज कर रहा है।
 
वाहन विनिर्माताओं के संगठन (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार हालांकि माह के दौरान मोटरसाइकिल बिक्री की वृद्धि दर नकारात्मक बनी रही। सितंबर में बाइक बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 2.87 प्रतिशत घटी। सितंबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 1,69,590 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 1,54,898 इकाई रही थी।
 
सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने कहा कि नई पेशकशों के जरिये मारति सुजुकी, हुंदै और होंडा जैसी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस वजह से यात्री कार बाजार आगे बढ़ रहा है। सेन ने कहा कि ब्याज दरों में नरमी तथा सस्ते ईंधन की वजह से भी यात्री कार खंड में तेजी आई है।
 
सियाम के अनुसार सार्वजनिक, निजी क्षेत्र के बैंकों के अलावा एनबीएफसी जैसे ऋणदाताओं द्वारा कार ऋण पर ब्याज दर 10.8 से 14.3 प्रतिशत के बीच ली जा ही है। माह के दौरान होंडा की जैज, हुंदै की क्रेटा तथा मारति सुजुकी की एस क्रॉस को घरेलू बाजार में ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
 
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिलों की वृद्धि दर स्थिर है, स्कूटर खंड में कुछ गिरावट आई है। वाणिज्यिक वाहन खंड में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री वृद्धि दो अंक में रहेगी। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की वृद्धि दर नकारात्मक है। (भाषा)