गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. business ranking
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (12:46 IST)

कहां गए अच्छे दिन, कारोबार रैंकिंग में गिरा भारत...

कहां गए अच्छे दिन, कारोबार रैंकिंग में गिरा भारत... - business ranking
वॉशिंगटन। विश्व बैंक ने ‘कारोबार करने में आसानी’ के लिहाज से अपनी 189 देशों की नवीनतम सूची में भारत को 142वें स्थान पर रखा है। बुधवार को जारी इस रिपोर्ट में भारत पिछले साल की रैंकिंग से दो पायदान नीचे आया है।
 
बैंक के अधिकारियों ने कहा कि भारत पिछले साल इस सूची में 140वें स्थान पर था। उसकी रैंकिंग में गिरावट की वजह अन्य देशों द्वारा बेहतर प्रदर्शन बताई गई है। नई रैंकिंग में मोदी सरकार द्वारा भारत को कारोबार अनुकूल गंतव्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों पर विचार नहीं किया गया है।
 
विश्व बैंक समूह में निदेशक (ग्लोबल इंडिकेटर्स ग्रुप) अगस्तो लोपेज-क्लारोज ने कहा कि हम यह संकेत नहीं देना चाहते कि भारत की रैंकिंग में गिरावट का मौजूदा राजनीतिक स्थिति (सरकार) से कोई लेना-देना है।
 
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह सच है कि नई मोदी सरकार ने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि देश में बेहतर निवेश माहौल तथा व्यापार अनुकूल माहौल बनाना उसकी शीर्ष प्राथमिकता है। हालांकि यह याद रखना भी महत्वपूर्ण है कि नई सरकार मई के दूसरे पखवाड़े तक सत्ता में नहीं आई थी। (भाषा)