गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Bulk Index inflation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 16 जनवरी 2017 (14:27 IST)

थोक मूल्य सूचकांक महंगाई बढ़कर 3.39 प्रतिशत, खाद्य कीमतें शांत

थोक मूल्य सूचकांक महंगाई बढ़कर 3.39 प्रतिशत, खाद्य कीमतें शांत - Bulk Index inflation
थोक मुद्रास्फीति में तीन महीने का गिरने का सिलसिला दिसंबर 2016 में टूट गया और यह बढ़कर 3.39 प्रतिशत हो गई। इसमें बढ़ोतरी की खास वजह विनिर्माण सामानों के दाम बढ़ना है जबकि खाद्यों की कीमत कम हुई।
थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर के 3.15 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 3.39 प्रतिशत रही है। दिसंबर 2015 में यह शून्य से 1.06 प्रतिशत नीचे थी।
 
दिसंबर में सब्जियों के थोक दाम एक साल पहले इसी माह की दुलना में 33.11 प्रतिशत कम थे। यह गिरावट खास कर प्याज के दामों में भारी कमी के चलते हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैंक से जल्द ही 24 की जगह अब 35 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे