शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Budget
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015 (14:42 IST)

बजट : एलटीसी नियमों में छूट दे सकती है सरकार

बजट : एलटीसी नियमों में छूट दे सकती है सरकार - Budget
नई दिल्ली। पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 2015-16 के बजट में एलटीए और एलटीसी का दायरा बढ़ाया जा सकता है। इसके तहत इसमें कर लाभ के लिए यात्रा के अलावा होटल तथा अन्य खर्चों को शामिल किया जा सकता है।
 
सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय कर्मचारियों को अवकाश यात्रा छूट (एलटीसी), अवकाश यात्रा भत्ता (एलटीए) हर साल दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा है। अभी 4 साल में 2 बार एलटीए लिया जा सकता है। फिलहाल एलटीए या एलटीसी में केवल हवाई यात्रा में इकोनॉमी क्लास तथा रेल किराए में एसी फर्स्ट क्लास के किराए को शामिल किया जाता है।
 
वित्तमंत्री अरुण जेटली 28 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कह चुके हैं।
 
विशेषज्ञों का मानना है कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने से विभिन्न क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। (भाषा)