मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Amma ciment
Written By
Last Updated :चेन्नई , शुक्रवार, 26 सितम्बर 2014 (18:13 IST)

तमिलनाडु सरकार की ‘अम्मा सीमेंट योजना’

तमिलनाडु सरकार की ‘अम्मा सीमेंट योजना’ - Amma ciment
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को लोक-लुभावन ‘अम्मा सीमेंट योजना’ की घोषणा की जिसके तहत वह निजी विनिर्माताओं से सीमेंट खरीदेगी और कीमत में तेजी की आशंका होने पर 190 रुपए प्रति बोरी बेचेगी।
 
इस योजना का नाम मुख्यमंत्री जे. जयललिता के नाम पर रखा गया है जिन्हें उनके समर्थक 'अम्मा' कहते हैं। यह 'अम्मा कैंटीन' और 'अम्मा मिनरल वॉटर' जैसी कम लागत वाली योजनाओं की ही तरह है।
 
जयललिता ने कहा कि उन्होंने हाल ही में राज्य में सीमेंट उत्पादन और राज्य से बाहर इसकी आपूर्ति की स्थिति में संबंध में अधिकारियों से बातचीत की।
 
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संयुक्त आंध्रप्रदेश ने तमिलनाडु के औसतन 17-18 लाख टन मासिक उपयोग में करीब 4-4.5 लाख टन का योगदान किया था, लेकिन अब कंपनियों ने सीमेंट की कीमत 80-100 रुपए प्रति बोरी बढ़ा दी है।
 
उन्होंने एक बयान में कहा कि इस तरह तमिलनाडु को होने वाली आपूर्ति घटकर 1.5 लाख टन से 3 लाख टन रह गई जिससे निजी कंपनियों के लिए सीमेंट की कीमत बढ़ाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार हुईं। इसलिए उन्होंने अधिकारियों को ‘अम्मा सीमेंट योजना’ शुरू करने का निर्देश दिया ताकि निचले और मध्य वर्ग को फायदा हो सके।
 
उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को 1500 वर्गफुट के निर्माण के लिए अधिकतम 750 बोरी मिलेगी और इस योजना का लाभ सरकार द्वारा स्वीकृत भवन योजना या सड़क योजना के आधार पर लिया जा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि जो अपने मकान की मरम्मत करना चाहते हैं, उन्हें 10 से 100 बोरी सीमेंट मिलेगी। (भाषा)