गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Aircraft fuel
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 31 जनवरी 2015 (21:12 IST)

पेट्रोल और डीजल से सस्ता हुआ विमान ईंधन

पेट्रोल और डीजल से सस्ता हुआ विमान ईंधन - Aircraft fuel
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के परिणामस्वरूप विमान ईंधन के दामों में प्रति किलोलीटर करीब 13 प्रतिशत की भारी कमी आई है और यह अब पेट्रोल और डीजल दोनों से सस्ता हो गया है। 
 
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की तरफ से शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक किलोलीटर (1000 लीटर) विमान ईंधन का दाम मध्य रात्रि से 52423 रुपए की तुलना में 5910 रुपए अर्थात 12.70 प्रतिशत घटकर 46513 रुपए प्रति किलोलीटर रह गया है। 
 
पिछले सात माह से विमान ईंधन की कीमतों में लगातार गिरावट का रूख है और यह दिल्ली में जनवरी 2014 के 76241.33 रुपए की तुलना में 39 प्रतिशत अर्थात 29728 रुपए घटकर 46513.03 रुपए प्रति किलोलीटर रह गया है। 
 
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 58.91 रुपए प्रति लीटर है। विमान कंपनियों को दिल्ली में एक लीटर ईंधन करीब 46 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर मिलेगा।
 
इस प्रकार दिल्ली में पेट्रोल की तुलना में विमान ईंधन 12.41 रुपए प्रति लीटर सस्ता है। डीजल के मुकाबले भी दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत करीब दो रुपए कम है। (वार्ता)