गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना 32 हजारी होने को बेताब, चांदी 595 रुपए चमकी
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (19:39 IST)

सोना 32 हजारी होने को बेताब, चांदी 595 रुपए चमकी

सोना 32 हजारी होने को बेताब, चांदी 595 रुपए चमकी - सोना 32 हजारी होने को बेताब, चांदी 595 रुपए चमकी
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी और घरेलू स्तर पर पिछले सत्र में भारतीय मुद्रा की गिरावट के कारण शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए चमककर 32 हजार की ओर लपकते हुए 31 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 595 रुपए की उछाल लेकर 39 हजार 800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर शुक्रवार रात कारोबार बंद होने पर सोना 1203.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा था। इसी तरह से अमेरिका का नवंबर सोना वायदा 1203.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 14.61 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
 
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा का रुख और कच्चे तेल के भाव से कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद से ही डॉलर को बल मिल रहा है, लेकिन निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने में भी निवेश कर रहे हैं जिससे इसकी कीमतें भी चढ़ रही हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में चुनाव आचार संहिता लागू