शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

एयर इंडिया का विशेष किराया पैकेज

एयर इंडिया का विशेष किराया पैकेज -
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों पर विशेष किराया पैकेज के तहत अन्य विमान सेवाओं के मुकाबले 30 से 50 फीसदी सस्ता किराया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर यह रियायत 1891 रुपए से लेकर 2901 रुपए के बीच होगी।

कंपनी ने घरेलू और विदेशी उड़ानों के लिए विशेष किराया पैकेज के साथ ही दिल्ली से फ्रैंकफर्ट और शिकागो के लिए रोजाना सीधी उड़ान शुरू करने की भी घोषणा की है।

शिकागो और दिल्ली के बीच पहले से ही एयर इंडिया की विमान सेवा जारी है, लेकिन अब यह बीच में फ्रैंकफर्ट में भी रुकेगी। यह सेवा 29 मार्च से शुरू होगी।

कंपनी के उत्तरी क्षेत्र के बिक्री और विपणन विभाग के महाप्रबंधक ललित कपूर ने बताया कि एयर इंडिया जुलाई-अगस्त में दिल्ली से सैन फ्रांसिसकों के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है। इस मार्ग पर नए बोइंग 777 विमानों की सेवा ली जाएगी। शिकागो- दिल्ली उड़ान को फ्रैंकफर्ट में अहमदाबाद-न्यूयॉर्क उड़ान सेवा से जोड़ा जाएगा।