गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता

फनी कविता : काले रंग के कुत्ते राम‌

फनी कविता : काले रंग के कुत्ते राम‌ -
घर के बाहर रोज भौंकते,
काले रंग के कुत्तेराम।

रोज सुबह हाजिर हो जाते,
दरवाजे पर पूंछ हिलाते,
बासी खाते बड़े शौक से,
काले रंग के कुत्तेराम।

कई मित्र मिलने आ जाते,
हाय-हलो करके गुर्राते,
पर अपनी ही बात धौंकते,
काले रंग के कुत्तेराम।

चौराहे पर मीटिंग करते,
एक-दूजे से चीटिंग करते,
दिनभर गप्पे व्यर्थ ठोकते,
काले रंग के कुत्तेराम।

कहीं-कहीं रोटी मिल जाती,
कभी-कहीं बोटी मिल जाती,
जब तक दम है खूब नोंचते,
काले रंग के कुत्तेराम।

किंतु रात जब हो जाती है,
सारी दुनिया सो जाती है,
उठ-उठ करके बहुत चौंकते,
काले रंग के कुत्तेराम।