शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. कविता
Written By WD

काली गर्दन वाला सारस

जम्मू और कश्मीर का राज्यपक्षी

काली गर्दन वाला सारस -
- डॉ. परशुराम शुक्
FILE


हिम पर्वत का वासी पक्षी,
भारत में मिल जाता।
जलस्रोतों के निकट हमेशा,
यह आवास बनाता।

पूंछ पेट गर्दन सब काले,
बाकी धूसर काया।
नाच दिखाकर अद्भुत इसने,
जग में नाम कमाया।

शाम-सबेरे भोजन करता,
जड़ें-पत्तियां खाता।
और कभी खा चूहे-चिड़िया,
अपनी भूख मिटाता।

दलदल वाली निर्जन भू पर,
अपना नीड़ बनाता।
मादा सेती अंडे बच्चे,
नर भी साथ निभाता।

अंडे से बाहर आते ही,
बच्चे दौड़ लगाते।
मानव से यदि बच जाते तो,
लंबा जीवन पाते।