शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. क्या तुम जानते हो?
  6. क्या तुम जानते हो : कहां से आया शेखचिल्ली
Written By WD

क्या तुम जानते हो : कहां से आया शेखचिल्ली

Shekhchilli | क्या तुम जानते हो : कहां से आया शेखचिल्ली
हातिम ताई के किस्से, मुल्ला नसररूद्दीन के किस्से अरब देशों से भारत आए, उसी तरह शेख चिल्ली के किस्से भी आए। ये किस्से मूर्खता और हंसी की बातों के लिए प्रसिद्ध हुए।

अगर कोश में 'शेखचिल्ली' शब्द का अर्थ देखें तो उसमें लिखा है- 'एक कल्पित मूर्ख जिसकी मूर्खता की अनेक कहानियां जन-साधारण में प्रसिद्ध हैं। इसी के साथ यह भी लिखा है- 'बड़ी-बड़ी हवाई योजनाएं बनाने वाला व्यक्ति।'

शेखचिल्ली की कई कहानियां ऐसी ही हैं जिसमें उसने छोटी-सी चीज, जैसे - दही की हांडी से कल्पना करते-करते महल बनाया, शादी हुई, बच्चे हुए, फिर गुस्से में एक लड़के को लात मारी, जो असल में दही की हांडी में लगी और वह फूट गई।

शेखचिल्ली का सारा सपना बिखर गया इसलिए उसे हवाई योजनाएं बनाने वाला कहा गया।