शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
Last Updated : शनिवार, 1 नवंबर 2014 (15:17 IST)

बाल कविता : लड़की है घर की मुस्कान‌

बाल कविता : लड़की है घर की मुस्कान‌ -
मुझे काम कुछ करने ना दे,
यह गुड़िया कितनी शैतान। 
 
पढ़ने बैठूं पढ़ने ना दे,
लिखने बैठूं कलम छीन ले। 
अगर कहीं कुछ बोलूं तो फिर‌,
खींचे मेरे दोनों कान। 
 
खेल खेलना मुश्किल कर दे,
बल्ला-गेंद छुपाकर रख दे। 
अगर कहीं कुछ पूछा मैंने,
आ जाता जैसे तूफान। 
 
उठा-उठाकर फेंके कपड़े,
रंग लेकर गालों पर चुपड़े। 
गुड़िया या आफत की पुड़िया। 
कैसी लड़की हे भ‌गवान। 
 
फिर भी मुझ‌को गुड़िया प्यारी,
छोटी बिट्टू राजदुलारी। 
अम्मा-बापू दोनों कहते,
लड़की है घर की मुस्कान।