शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता

बाल कविता : चूहे की लात‌

बाल कविता : चूहे की लात‌ -
एक शेर को चूहेजी ने,
कसकर मारी लात।
शेर सिंहजी गिरे उलटकर,
टूटे सारे दांत।

बोला चूहा बीच सड़क पर,
क्यों चलते हो भाई।
मुझसे पंगा लेने आए,
तुम्हें लाज न आई।

अगर सड़क पर कभी दुबारा,
मुझको पड़े दिखाई।
कर दूंगा तब ठोक पीटकर,
रुई की तरह धुनाई।

धूल झाड़कर उठे शेरजी,
रोते-गाते आए।
माफी मांगी मूषकजी से,
उनके चरण दबाए।