गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Hindi Poem
Written By Author प्रभुदयाल श्रीवास्तव

बाल कविता : ईमान बचा लाया हूं...

बाल कविता : ईमान बचा लाया हूं... - Hindi Poem
सौ का नोट दिया था मां ने,
बेटा कहीं गुमा आया था। 
मां डांटेगी यही सोचकर,
डरते-डरते घर आया था। 


 
मां ने सच में ही डांटा था,
रुपए बहुत परिश्रम के थे। 
औरों को केवल सौ होंगे,
उसे लाख से कम के ना थे। 
 
बोली थी-बर्तन मांजे थे,
झाड़ू पोंछा कर आए थे। 
उसके एवज में ही बेटे,
मुश्किल से रुपए पाए थे। 
 
बेटा बोला-रुपए गए हैं,
पर ईमान बचा लाया हूं। 
बीच सड़क पर पड़े पांच सौ,
नोट छोड़कर मैं आया हूं। 
 
धन खोने से सच में ही मां,
होता तो नुकसान बहुत है। 
पर ईमान बचा रखने से,
होता जग में सबका हित है। 


ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें।