शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता

फनी बाल कविता : उठो-उठो

फनी बाल कविता : उठो-उठो -
सुबह-सुबह तोताजी बोले,
उठो-उठो गुड मार्निंग जी।
आज बने हैं आलू छोले,
उठो-उठो गुड‌ मार्निंग जी‍।

भोर, स्वर्ण की थाली लेकर,
द्वार तुम्हारे आई थी।
किंतु तुम्हें जब सोता पाया
मन ही मन मुस्काई थी।
ठंडी हवा रजाई टटोले,
उठो-उठो गुड‌ मार्निंग जी‍।

चाय पुकारे जोर-जोर से,
मैं कब से तैयार खडी।
वहीं पराठों वाली थाली,
एक टांग पर अड़ी पड़ी।
चीख रहे हैं रस के गोले,
उठो-उठो गुड‌ मार्निंग जी‍।

सुबह सुबह ही सोन चिरैया,
तुम्हें जगाने आई थी।
जागो-जागो हुआ सबेरा,
चें चें चें चिल्लाई थी।
कानों में अमृत रस घोले,
उठो-उठो गुड‌ मार्निंग जी‍।