गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. poem on child

बाल कविता : बच्चे की जेब से झांकती रोटी

बाल कविता : बच्चे की जेब से झांकती रोटी - poem on child
एक बच्चे की जेब से झांकती रोटी,
कहती है कि बचपन प्रताड़ित है।


 
अपने मां-बाप के अरमानों से,
बचपन प्रताड़ित है शिक्षा के सम्मानों से।
 
बचपन प्रताड़ित है वर्तमान व्यवस्था से,
बचपन प्रताड़ित है सामाजिक अव्यवस्था से।
 
बचपन रो रहा है बस्तों के बोझों से,
बचपन रो रहा है शिक्षा के समझौतों से।
 
बचपन वंचित है मां-बाप के प्यार से,
बचपन वंचित है परिवार के दुलार से।
 
मासूम बचपन स्कूलों में पिटता है,
मासूम बचपन बसों में घिसटता है।
 
इस बचपन पर कुछ तो रहम खाओ,
फूलने दो, मुस्कुराने दो, इसे न अब सताओ।