गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. poem on bear

बाल कविता : टेढ़ा आंगन...

बाल कविता : टेढ़ा आंगन... - poem on bear
मार-मारकर लगा नचाने
पर भालू न नाचा,


 
जड़ा मदारी ने गुस्से से
उसके गाल तमाचा।
 
भालू बोला नाच नहीं है
होता लड्डू-पेड़ा,
नहीं देखते यह आंगन है
कितना टेढ़ा-मेढ़ा।
 
हंसा मदारी, बोला बच्चू
क्यों यह व्यर्थ बखेड़ा,
नाच जिन्हें न आता वे ही,
कहते आंगन टेढ़ा।