शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. diwali poem
Written By

दिवाली कविता : तुम भी दीप जलाओ

दिवाली कविता : तुम भी दीप जलाओ - diwali poem
- राजा चौरसिया


 
यह उत्सव उजियारे का है
झूमो, नाचो, गाओ,
नन्हे हो तो नन्हे-नन्हे
तुम भी दीप जलाओ।
 
कितनी प्यारी हैं फुल‍झड़ियां
बल्बों की सतरंगी लड़ियां,
अपने आंगन में अनार से
आज फूल बरसाओ।
 
गांव, शहर सब जगर-मगर हैं
हंसी-खुशी के गूंजे स्वर हैं,
खूब चलाओ रॉकेट-चकरी
तुम बम नहीं चलाओ।
 
अंधियारे की ‍हुई विदाई
मिले बधाई और मिठाई,
नहीं बिसरने पाए ऐसी
दीपावली मनाओ।

साभार- देवपुत्र