शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. bal geet

बाल कविता : पापाजी का भूगोल

बाल कविता : पापाजी का भूगोल - bal geet
पहले थे मिर्ची के जैसे,
हुए टमाटर से अब गोल। 


 
पता नहीं कब पापाजी का,
बदल गया पूरा भूगोल। 
 
पर इतिहास नहीं बदला है,
दुनिया बदली हो कितनी। 
वही सादगी बातों में है,
अब भी वचन वही अनमोल। 
 
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,
उनके लिए बराबर सब,
चुपके-चुपके मदद सभी की,
नहीं पीटते झूठे ढोल।